Wednesday 6 May 2020

कोरोना वायरस (CORONA VIRUS) कई प्रकार के विषाणुओं के वारे में।

कोरोना वायरस (Corona virus) कई प्रकार के विषाणुओं (वायरस) का एक समूह है जो स्तनधारियों और पक्षियों में रोग उत्पन्न करता है। यह आरएनए वायरस होते हैं। इनके कारण मानवों में श्वास तंत्र संक्रमण पैदा हो सकता है जिसकी गहनता हल्की (जैसे सर्दी-जुकाम) से लेकर अति गम्भीर (जैसे, मृत्यु) तक हो सकती है। गाय और सूअर में इनके कारण अतिसार हो सकता है जबकि इनके कारण मुर्गियों के ऊपरी श्वास तंत्र के रोग उत्पन्न हो सकते हैं। इनकी रोकथाम के लिए कोई टीका (वैक्सीन) या विषाणुरोधी (antiviral) अभी उपलब्ध नहीं है और उपचार के लिए प्राणी की अपने प्रतिरक्षा प्रणाली पर निर्भर करता है। अभी तक रोगलक्षणों (जैसे कि निर्जलीकरण या डीहाइड्रेशन, ज्वर, आदि) का उपचार किया जाता है ताकि संक्रमण से लड़ते हुए शरीर की शक्ति बनी रहे। चीन के वूहान शहर से उत्पन्न होने वाला 2019 नोवेल कोरोनावायरस इसी समूह के वायरसों का एक उदहारण है, जिसका संक्रमण सन् 2019-20 काल में तेज़ी से उभरकर 2019–20 वुहान कोरोना वायरस प्रकोप के रूप में फैलता जा रहा है। हाल ही में WHO ने इसका नाम COVID-19 रखा
बीमारी के लक्षण?
कोवाइड-19 / कोरोना वायरस में पहले बुख़ार होता है। इसके बाद सूखी खांसी होती है और फिर एक हफ़्ते बाद सांस लेने में परेशानी होने लगती है।
इन लक्षणों का हमेशा मतलब यह नहीं है कि आपको कोरोना वायरस का संक्रमण है। कोरोना वायरस के गंभीर मामलों में निमोनिया, सांस लेने में बहुत ज़्यादा परेशानी, किडनी फ़ेल होना और यहां तक कि मौत भी हो सकती है। बुजुर्ग या जिन लोगों को पहले से अस्थमा, मधुमेह या हार्ट की बीमारी है उनके मामले में ख़तरा गंभीर हो सकता है। ज़ुकाम और फ्लू में के वायरसों में भी इसी तरह के लक्षण पाए जाते हैं।
क्या हैं इससे बचाव के उपाय?
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इनके मुताबिक, हाथों को साबुन से धोना चाहिए. अल्‍कोहल आधारित हैंड रब का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है. खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढककर रखें. जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें. अंडे और मांस के सेवन से बचें. जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के मकसद से सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर एडवाइज़री जारी की है.
सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब होता है एक-दूसरे से दूर रहना ताकि संक्रमण के ख़तरे को कम किया जा सके.
क्यों ज़रूरी है सोशल डिस्टेंसिंग?
जब कोरोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति खांसता या छींकता है तो उसके थूक के बेहद बारीक कण हवा में फैलते हैं. इन कणों में कोरोना वायरस के विषाणु होते हैं.
संक्रमित व्यक्ति के नज़दीक जाने पर ये विषाणुयुक्त कण सांस के रास्ते आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं. अगर आप किसी ऐसी जगह को छूते हैं, जहां ये कण गिरे हैं और फिर उसके बाद उसी हाथ से अपनी आंख, नाक या मुंह को छूते हैं तो ये कण आपके शरीर में पहुंचते हैं. भारत सरकार द्वारा जारी सोशल डिसटेंसिंग एडवायज़री के अनुसार जहां-जहां अधिक लोगों के एक दूसरे के संपर्क में आने की संभावना है उस पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिए हैं.
§ सभी शैक्षणिक संस्थानों (स्कूल, विश्वविद्यालय आदि), जिम, म्यूज़ियम, सामाजिक और सांस्कृतिक केंद्रों, स्विमिंग पूल और थिएटरों को बंद रखने की सलाह दी है. छात्रों को घरों में रहने की सलाह दी गई और उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई करने को कहा गया है.
§ सरकार ने कहा है कि परीक्षाओं को स्थगित करने की संभावना पर विचार किया जा सकता है. फिलहाल चल रही परीक्षाएं ये सुनिश्चित करके करवाई जाएं कि छात्रों के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी हो.
§ प्राइवेट क्षेत्र के संस्थान से कहा गया है कि हो सके तो अपने कर्मचारियों से घर से काम करवाएं.
§ संभव हो तो मिटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए करने पर ज़ोर दिया गया है. बहुत ज़रूरी ना हो तो बड़ी बैठकों को स्थगित करने या उनमें लोगों की संख्या को कम करने की बात की गई है.
§ रेस्त्रां को सलाह दी गई है कि वो हैंडवॉश प्रोटोकॉल का पालन करवाएं और जिन जगहों को लोग बार-बार छूते हैं उन्हें ठीक से साफ करते रहें. टेबल के बीच में कम से कम एक मीटर की दूरी रखें.
§ जो शादियां पहले से तय हैं, उनमें कम लोगों को बुलाया जाए और सभी तरह के गैर-ज़रूरी सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया जाए.
§ एक दूसरे से हाथ मिलाने और गले लगने से बचना चाहिए.
§ किसी भी तरह की गैर – ज़रूरी यात्रा ना करें और बस, ट्रेन, हवाई जहाज़ में यात्रा करते वक्त लोगों से दूरी बनाए रखना ज़रूरी है.
§ कमर्शियल एक्टिविटीज़ में लगे लोग ग्राहकों के साथ एक मीटर की दूरी बनाए रखें. साथ ही प्रशासन बाज़ारों में भीड़ कम करने के लिए कदम उठाएं.
§ सभी अस्पतालों को कोविड-19 से जुड़े ज़रूरी प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए. साथ ही परिवार, दोस्तों, बच्चों को अस्पताल में मरीज़ों के पास जाने न दें.
§ ऑनलाइन ऑडरिंग सर्विस में काम करने वालों को ख़ास तौर पर अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए.
भारत में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की वेबसाइट पर कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर जानकारी दी गई है. अगर मरीज़ को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है तो वो भारत सरकार के हेल्पलाइन नंबर +91-11-23978046 या फिर 24 घंटों चलने वाले टोल फ्री नंबर 1075 पर संपर्क कर सकते हैं. देश के विभिन्न राज्यों ने भी नागरिकों के लिए हेल्पलाइन शुरु किए हैं जहां ज़रूरत पड़ने पर फ़ोन किया जा सकता है.
कितना घातक है कोरोना वायरस?
कोरोना वायरस के संक्रमण के आँकड़ों की तुलना में मरने वालों की संख्या को देखा जाए तो ये बेहद कम हैं. हालांकि इन आंकड़ों पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता, लेकिन आंकड़ों की मानें तो संक्रमण होने पर मृत्यु की दर केवल एक से दो फ़ीसदी हो सकती है.
फ़िलहाल कई देशों में इससे संक्रमित हज़ारों लोगों का इलाज चल रहा है और मरने वालों का आँकड़ा बढ़ भी सकता है.
56,000 संक्रमित लोगों के बारे में एकत्र की गई जानकारी आधारित विश्व स्वास्थ्य संगठन का एक अध्ययन बताता है कि –
§ 6 फ़ीसदी लोग इस वायरस के कारण गंभीर रूप से बीमार हुए. इनमें फेफड़े फेल होना, सेप्टिक शॉक, ऑर्गन फेल होना और मौत का जोखिम था.
§ 14 फ़ीसदी लोगों में संक्रमण के गंभीर लक्षण देखे गए. इनमें सांस लेने में दिक्क़त और जल्दी-जल्दी सांस लेने जैसी समस्या हुई.
§ 80 फ़ीसदी लोगों में संक्रमण के मामूली लक्षण देखे गए, जैसे बुखार और खांसी. कइयों में इसके कारण निमोनिया भी देखा गया.
कोरोना वायरस से मृत्युदर
1. 9 साल तक के बच्चों में- 0 प्रतिशत
2. 10-39 वर्ष तक के लोगों में 0.2 प्रतिशत
3. 40-49 वर्ष तक के लोगों में 0.4 प्रतिशत
4. 50-59 वर्ष तक के लोगों में 1.3 प्रतिशत
5. 60-69 वर्ष तक के लोगों में 3.6 प्रतिशत
6. 60-69 वर्ष तक के लोगों में 3.6 प्रतिशत
7. 70-79 वर्ष तक के लोगों में 8 प्रतिशत
80 से ज्यादा वर्ष के लोगों में 14.8 प्रतिशत

(Dr.syed abdul rasheed
Director: Alunani Medicines
Mohalla qazi sahaswan budaun)

Sunday 19 April 2020

Hair Loss

                                                           Hair loss

Hair loss can be the result of heredity, hormonal changes, medical conditions or medications. Anyone can experience hair loss, but it's more common in men.

Symptoms :
·       Male-pattern baldness
·       Female-pattern baldness
·       Patchy hair loss (alopecia areata)
·       Traction alopecia
Hair loss can appear in many different ways, depending on what's causing it. It can come on suddenly or gradually and affect just your scalp or your whole body. Some types of hair loss are temporary, and others are permanent.
Signs and symptoms of hair loss may include:
·         Gradual thinning on top of head. This is the most common type of hair loss, affecting both men and women  In men, hair often begins to recede from the forehead in a line that resembles the letter M. Women typically retain the hairline on the forehead but have a broadening of the part in their hair.

·         Circular or patchy bald spots. Some people experience smooth, coin-sized bald spots. This type of hair loss usually affects just the scalp, but it sometimes also occurs in beards or eyebrows.


·         Sudden loosening of hair. A physical or emotional shock can cause hair to loosen. Handfuls of hair may come out when combing or washing your hair or even after gentle tugging. This type of hair loss usually causes overall hair thinning and not bald patches.

·         Full-body hair loss. Some conditions and medical treatments, such as chemotherapy for cancer, can result in the loss of hair all over your body. The hair usually grows back.


·         Patches of scaling that spread over the scalp. This is a sign of ringworm. It may be accompanied by broken hair, redness, swelling and, at times,



Causes

People typically lose about 100 hairs a day. This usually doesn't cause noticeable thinning of scalp hair because new hair is growing in at the same time. Hair loss occurs when this cycle of hair growth and shedding is disrupted or when the hair follicle is destroyed and replaced with scar tissue.
Hair loss is typically related to one or more of the following factors
·         Family history (heredity). The most common cause of hair loss is a hereditary condition called male-pattern baldness or female-pattern baldness. It usually occurs gradually with aging and in predictable patterns — a receding hairline and bald spots in men and thinning hair in women.
·         Hormonal changes and medical conditions. A variety of conditions can cause permanent or temporary hair loss, including hormonal changes due to pregnancy, childbirth, menopause and thyroid problems. Medical conditions include alopecia areata (al-o-PEE-she-uh ar-e-A-tuh), which causes patchy hair loss, scalp infections such as ringworm and a hair-pulling disorder called trichotillomania (trik-o-til-o-MAY-nee-uh).
·         Medications and supplements. Hair loss can be a side effect of certain drugs, such as those used for cancer, arthritis, depression, heart problems, gout and high blood pressure.
·         Radiation therapy to the head. The hair may not grow back the same as it was before.
·         A very stressful event. Many people experience a general thinning of hair several months after a physical or emotional shock. This type of hair loss is temporary.
·         Certain hairstyles and treatments. Excessive hairstyling or hairstyles that pull your hair tight, such as pigtails or cornrows, can cause a type of hair loss called traction alopecia. Hot oil hair treatments and permanents can cause inflammation of hair follicles that leads to hair loss. If scarring occurs, hair loss could be permanent.






Risk factors
A number of factors can increase your risk of hair loss, including:
·         Family history of balding, in either of your parent's families
·         Age
·         Significant weight loss
·         Certain medical conditions, such as diabetes and lupus
·         Stress

Prevention
Most baldness is caused by genetics (male-pattern baldness and female-pattern baldness). This type of hair loss is not preventable.
These tips may help you avoid preventable types of hair loss:
·         Avoid tight hairstyles, such as braids, buns or ponytails.
·         Avoid compulsively twisting, rubbing or pulling your hair.
·         Treat your hair gently when washing and brushing. A wide-toothed comb may help prevent pulling out hair.
·         Avoid harsh treatments such as hot rollers, curling irons, hot oil treatments and permanents.
·         Avoid medications and supplements that could cause hair loss.
·         Protect your hair from sunlight and other sources of ultraviolet light.
·         Stop smoking. Some studies show an association between smoking and baldness in men.
·         If you are being treated with chemotherapy, ask your doctor about a cooling cap. This cap can reduce your risk of losing hair during chemotherapy.

Diet which prevent hair loss

·         Protein Deficiency
·         Biotin Deficiency
·         Zinc
·         Vitamin C
·         Vitamin D
·         Vitamin E
·         Iron Rich diet


Written by : Dr. syed  Abdul Rasheed(Director Alunani Medicines)